बाप का भड़ला गांव। मंगलवार को यहां चूड़ों की बस्ती में ग्रामीण खुशी से झूम रहे थे। कारण गांव की 3 लड़कियों ने पहली बार 10वीं पास की। गांव में 2000 की आबादी है लेकिन 10वीं पास वाले सिर्फ 4 विद्यार्थी हैं। जून में अकबर ने 10वीं पास की थी। सोमवार को घोषित स्टेट ओपन के रिजल्ट में अमीरो, बंची व हीरा बानू ने सफलता पाई। खुशी में ग्रामीणों ने ढोल-थाली बजाई और फूल बरसाकर अभिनंदन किया। भड़ला में 10वीं तक स्कूल नहीं है। तीनों ने लर्निंग सेंटर में पढ़ाई की।
भड़ला गांव में पहली बार 3 बेटियों ने एक साथ पास की 10वीं, सम्मान में ग्रामीणों ने ढोल-थाली बजा फूल बरसाए