कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिलाने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बाप ने सरकारी कार्मिकों को देय महंगाई भत्ता देने की मांग की। इस संबंध में मंगलवार को संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी महावीरसिंह को सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार ने सरकारी कार्मिकों को इस साल महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया हैं। पिछले वर्ष जुलाई, 2019 में मिलने वाला महंगाई भत्ता साल बीतने के बाद भी नहीं दिया गया, जबकि जनवरी माह से नया डीए लागू होने को है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलने से उनमें रोष व्याप्त हैं। ज्ञापन सौंपते समय राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बाप अध्यक्ष गोरखाराम, ऊमा देवी, सिरेकंवर, रूपेंद्र कौर, गोविंदराम, मेघराज, टोपूराम, बालाराम, बाबूलाल, संदीप, सुभाष मीणा, पदमाराम, कंवरपाल, गेंभरसिंह, जेतमालसिंह, मुकेश कुमार, मांगीलाल, नानूराम आदि मौजूद थे।