कोरोना का असर अब रेल सेवा पर भी पड़ने लगा है। रेलवे ने एहतियात के तौर पर जोधपुर मंडल की चार रेलगाड़ियों को 20 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। इनमें दो दिल्ली की ट्रेन है। जबकि प्रदेश की राजधानी जयपुर जाने के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इसके अलावा जोधपुर-जैसलमेर के बीच चलने वाली एक ट्रेन को रद्द किया गया है। इससे पूर्व रेलवे ने बुधवार को भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार जोधपुर-जयपुर के बीच चलने वाली 22777 व 22778 इंटरसिटी, भगत की कोठी-सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली 22421 व 22422, जोधपुर व दिल्ली के बीच चलने वाली 22481 व 22482 के अलावा जोधपुर व जैसलमेर के बीच चलने वाली 14809 व 14810 को रद्द किया गया है। ये सभी ट्रेन 31 मार्च तक रद्द की गई है। रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में देश में कोरोना के फैलाव की समीक्षा कर इन ट्रेनों को संचालन के बारे में फैसला किया जाएगा।